19 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय जैतहरी के समक्ष प्रदर्शन करेगा सीटू
अनूपपुर/जैतहरी :- आज दिनांक २ अक्टूबर को संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू की कार्यकारिणी की बैठक यूनियन कार्यालय जैतहरी में यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
बैठक में 16 सितंबर को मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन को दिया गया मांग पत्र पर विचार नहीं किए जाने के संबंध में कार्यकारणी ने रोष व्यक्त करते हुए, आगामी 19 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय जैतहरी के समक्ष जंगी प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है ।
मांग पत्र में सीएसआर की राशि का आय व्यय सार्वजनिक किए जाने एवं फरवरी माह में सी एस आर से हटाए गए कामगारों को काम पर वापस किए जाने ,सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक ₹26000 मासिक वेतन भुगतान करवाए जाने ,न्यायालय कलेक्टर के आदेश के मुताबिक प्रभावित काश्तकारों के परिवार के द्वारा नामित सदस्यों को नौकरी दिलवाए जाने, परियोजना में आवक -जावक शाखा का खोले जाने एवं वीर दुर्गादास चौक से मुर्रा टोला तक मोजर बेयर पावर प्लांट के भारी वाहन के आवागमन के कारण रोड के खस्ताहाल का मरम्मत करवाए जाने एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था, किंतु जिला प्रशासन एवं मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन के द्वारा आज दिनांक तक मांग पत्रों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किए जाने के कारण कार्यकारिणी में रोष व्याप्त है । उक्त मांगों के समर्थन में 19 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय जैतहरी के समक्ष जंगी प्रदर्शन किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी ने देते हुए बताया कि प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के मिलीभगत के कारण प्रभावित काश्तकारों को नौकरी एवं काम करने वाले मजदूरों को सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक ₹26000 मासिक वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे किसानों एवं मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है और संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन निर्णायक लड़ाई लड़ने की तैयारी बना रही है।