तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत publicpravakta.com

 


तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत


 अनूपपुर :- 04 अक्टूबर को कोतवाली अनूपपुर से 25 कि,मी, दूर स्थित ग्राम बम्हनी के बड़का तालाब में मंगलवार की सुबह नहाने गए 11 वर्षीय दीपू बैगा की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिस पर कोतवाली अनूपपुर की पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही प्रारंभ कर शव का शव परीक्षण कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंपा।

 इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर से 25 कि,मी, दूर बम्हानी गाव के निवासी खुटन बैगा का 11 वर्षीय पुत्र दीपू बैगा मंगलवार की सुबह 10 बजे घर से घर के पास स्थित बड़का तालाब में नहाने के लिए गया रहा जो दोपहर तक घर नहीं पहुंचा इस बीच बच्चे को तलाश करते हुए मां जब दोपहर में बडका तालाब पहुंची तो तालाब के मैदान में दीपू के कपड़े दिखे जिस पर हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों द्वारा तालाब में खोजबीन करने पर दीपू तालाब की गहरे पानी में डूबा हुआ मिला जिसे वाहर निकाला गया इस दौरान दीपू की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना कोतवाली अनूपपुर में दिये जाने पर सहा,उपनिरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर गवाहो के कथन लेने बाद शव के पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया जहां डियूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराए जाने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई ।

रिपोर्ट:-शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget