हेलमेट न लगाने वाले 109 लोगों का काटा गया चालान
बिना परमिट चल रही बस हुई जप्त
अनूपपुर :- परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले तथा वाहनों के फिटनेस की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत दिवस 109 दो पहिया वाहन सवारों से 27 हजार रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया। चेकिंग के दौरान एक यात्री बस की जांच की गई। जिसमें क्षमता से अधिक सवारी होने व बस परमिट नही होने पर उसे जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया गया है व न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की गई। परिवहन एवं पुलिस विभाग की कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी श्री आर.एस. चिकवा व एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, यातायात प्रभारी श्री वीरेन्द्र कुमरे सहित पुलिस एवं परिवहन अमला मौजूद रहा।