पिकअप वाहन से पकड़ाए साल की लकड़ी के दरवाजे ,खिडकियो के नए चौखट publicpravakta.com

 


पिकअप वाहन से पकड़ाए साल की लकड़ी के दरवाजे ,खिडकियो के नए चौखट 


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- वनपरिक्षेत्र राजेन्द्रग्राम अंतर्गत रात्रिकालीन गस्ती के दौरान ग्राम अमहा थमरदर में एक पिकअप वाहन क्रमांक MP65GA1704 की जांच की गई जिसमें साल प्रजाति की दरवाजे एवं खिडकियो के नए चौखट लोड पाए गए साल चौखट का वैधानिक दस्तावेज न पाए जाने पर पूछताछ किए जाने पर वाहन चालक ने बताया कि ग्राम थमरदर निवासी गणेश पनिका द्वारा चौखट बेचा गया है तथा ग्राम बरगी ले जाया जा रहा था।वाहन में अवैध साल वनोपज पाए जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई तथा वाहन फारेस्ट कैम्पस राजेन्द्रग्राम लाकर खडा कराया गया। उक्त कार्यवाही मे पीयूष त्रिपाठी वनपरिक्षेत्राधिकारी राजेन्द्रग्राम, ए.के.निगम उपवनक्षेत्रपाल राजेन्द्रग्राम, भीषमलाल दास वनरक्षक बीटगार्ड छीदपानी, भूपेन्द्र मांझी बीटगार्ड बम्हनी, नागेन्द्र सोनी बीटगार्ड पटना की भूमिका सराहनीय रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget