कनेरदाना खाने से बालिका की उपचार दौरान मौत publicpravakta.com


 कनेरदाना खाने से बालिका की उपचार दौरान मौत



अनूपपुर :- 27/09/2022/ बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम भगता के रहने वाले रामप्रसाद ढीमर की 15 वर्षीय पुत्री गुनगुन कनेरदाना खाने से गंभीर होने पर बिजुरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जिसकी उपचार दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई ।

विवरण में मिली जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत भगता गांव के सामनाटोला निवासी रामप्रसाद ढीमर की 15 वर्षीय पुत्री गुनगुन ढीमर जो बिजुरी में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत रही है गुरुवार को स्कूल जाने बाद घर नहीं लौटी जिसकी परिजनों द्वारा तलाश किए जाने पर रविवार की शाम खोजबीन कर उसे घर लाया गया जो सोमवार को अज्ञात कारणों से कनेरदाना सेवन करने बाद देर रात मां को उल्टी करने पेट दर्द करने की शिकायत पर उसने कनेरदाना खा लेने की बात बताई जिस पर परिजनो द्वारा बिजुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया,जहां मंगलवार की सुबह 8 बजे उपचार दौरान बालिका की मौत होने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना के आधार पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर डाक्टर टीम से शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget