अनियंत्रित बस दुकान में घुसी, चाय पी रहे स्टेशन मास्टर सहित कई घायल
अनूपपुर :- आज सुबह लगभग 8 बजे के लगभग अनूपपुर-जैतहरी मार्ग में छुलहा स्टेशन के पास शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 0396 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी दुकान में जा घुसी, घटना में किसी के हताहत की सूचना नही हैं, कई लोगों को मामूली चोंटे आई है जिसमे सबसे ज्यादा चोंट छुलहा स्टेशन मास्टर को आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस अनूपपुर बस स्टैंड से रवाना हुई, जिसे जैतहरी होते हुए डिंडोरी जाना था, लेकिन बस छुलहा स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसी। वहीं उसी दौरान छुलहा स्टेशन मास्टर चाय की दुकान के सामने चाय पी रहे थे और बस के दुकान में घुसने पर उन्हें चोट आई साथ अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है । घटना में किसी जनहानि की खबर नही है ।