तुलसी रानी पटेल को मिली डॉक्टर की उपाधि publicpravakta.com


तुलसी रानी पटेल को मिली डॉक्टर की उपाधि


 अनूपपुर :- श्रीमती तुलसी रानी पटेल सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (म.प्र.) के द्वारा डॉक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। श्रीमती तुलसी रानी पटेल के शोध का विषय "SOCIO-POLITICAL AND CULTURAL CONSCIOUSNEIS INTHE NOVELS OF KIRAN DESAI" था एवं उनके शोध निर्देशक डॉ. कृष्णा सिंह प्राध्यापक (अंग्रेजी) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक (मध्य-प्रदेश) रहे हैं। इन्हे पीएचडी की उपाधि 29 अगस्त 2022 को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है। वर्तमान में ये शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया में अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। स्मरणीय है कि इनके पिता पुरुषोत्तम पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडियारास में उच्च श्रेणी शिक्षक हैं, और पति संजीव कुमार पटेल एसईसीएल में कार्यरत हैं।

     तुलसी रानी पटेल को डॉक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि मिलने से उनके इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिये हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget