आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया पोषणमाह का आयोजन
अनूपपुर :- आज दिनांक 13/9/22 की आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड 11 अनूपपुर में पोषण माह का आयोजन किया गया सुपरवाइजर निशा किरण सिंह और आयुष विभाग की सिस्टर आशा दुबे कंपाउंडर बी एल धारया के मार्गदर्शन में 14 से 49 वर्ष की धात्री महिलाओ गर्ववती महिला व किशोरी बालिका और 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों के माता पिता को पोषण माह वा टीकाकरण के बारे में समझाइस दिया गया बच्चों के लिये अश्वगंधा चूर्ण और नवायनलोह दिया गया एवं आयुष विभाग में और तिल लिकटु चूर्ण का वितरण किया गया और गुनगा का उपयोग बताया गया ।आगनवाड़ी में बच्चो का अन्नप्रासन एवं गर्भवती माता का टीकाकरण किया गया 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो को कृमि नाशक गोली खिलाई गई ।