पत्रकारों ने शिक्षकों का किया सम्मान
जमुना कोतमा कोयलांचल नगर के पत्रकारों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भालूमाडा हाई स्कूल के शिक्षकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया और शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लिया
संतोष चौरसिया
अनूपपुर/जमुना कोतमा :- 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के शासकीय प्राथमिक एवं हाई स्कूल के शिक्षकों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया जिनके जन्मदिन के उपलक्ष में पूरे देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सम्मान कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सुरेश शर्मा ने उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय में बच्चों को जानकारी देते हुए शिक्षक दिवस के महत्व को बताया साथ ही स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका मिडिल एवं हाई स्कूल की प्रभारी सुश्री अमृत कौर प्राथमिक की शिक्षिका श्रीमती सुधा शुक्ला शिक्षक सतीश सिंह का परिचय कराते हुए पत्रकारों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं तीनों शिक्षकों को शाल श्रीफल डायरी पेन भेंट स्वरूप प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
शिक्षक दिवस के दिन मुख्य रूप से माध्यमिक एवं हाई स्कूल की शिक्षिका एवं प्रभारी सुश्री अमृत कौर का सभी पत्रकारों ने अंतर्मन से उनका सम्मान किया सुश्री अमृत कौर वर्ष 1983 से निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया बाद में शासकीय शिक्षिका के रूप में वे पिछले 25 वर्षों से बच्चों को पढ़ा रही हैं इतना ही नहीं भालूमाडॉ माध्यमिक स्कूल की प्रधानाध्यापक रहते और वर्ष 2016-17 में हाईस्कूल का उन्नयन होने के बाद कक्षा 6 से 10 तक के छात्र छात्रों को एक शिक्षिका अमृत कौर आज भी पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल का कार्य देख रही है और पिछले 6 वर्षों से दसवीं का परिणाम भी सबसे बेहतर रहा है बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनको शासन से मिलने वाली सुविधाएं में किसी प्रकार की लापरवाही ना करने वाली कौर मैडम विभाग के कुछ लोगों के लिए खटकती भी रही हैं वर्तमान समय पर भालूमाडा प्राइमरी में 100 बच्चे हैं और सिर्फ 2 शिक्षक माध्यमिक एवं हाई स्कूल में 165 बच्चे हैं जिसमें कक्षा 9 में 56 छात्र छात्रा कक्षा 10 में 30 छात्र छात्रा और शिक्षक केवल एक सुश्री अमृत कौर जिन्होंने वर्ष 2016-17 से जब हाईस्कूल का उन्नयन हुआ तब से माध्यमिक के साथ-साथ हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान देती आ रही हैं इतना ही नहीं कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों को परीक्षा के पूर्व स्वयं के खर्च से शिक्षक रखकर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देती हैं ।
6 साल बाद भी हाई स्कूल को नहीं मिले शिक्षक और ना ही पदों की हुई स्वीकृति--- भालूमाडा हाई स्कूल का उन्नयन वर्ष 2016-17 में हुआ था तब से हाईस्कूल की कक्षाएं प्रारंभ है लेकिन 6 वर्ष बीतने के बाद भी स्कूल में शिक्षकों के पद की स्वीकृति शासन के द्वारा आज तक नहीं कराई जा सकी है इस संबंध में स्कूल के माध्यम से मीडिया के माध्यम से अनेक बार शासन प्रशासन को अवगत भी कराया गया लेकिन ऐसा लगता है कि यहां के छात्र छात्राओं को शासन प्रशासन से कोई लेना देना नहीं है।
सेवानिवृत्त होने से पूर्व स्कूल में हो जाए शिक्षकों की उपलब्धता--- मिडिल एवं हाई स्कूल के प्रभारी शिक्षिका श्री अमृत कौर जिन्होंने अपना पूरा जीवन बच्चों की शिक्षा में लगा दिया उनकी लिए उनका घर विद्यालय है बच्चे उनके परिवार के सदस्य इसके सिवा उनका इस दुनिया में अपना कोई नहीं और उनकी यही इच्छा है कि सेवानिवृत्त होने के पूर्व भालूमाड़ा हाई स्कूल में शिक्षकों की उपलब्धता हो जाए जिससे यहां के गरीब छात्र छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके क्योंकि भालूमाडॉ का यह स्कूल नगर का सबसे प्राचीन स्कूल है जहां से पढ़कर अनेक लोग उच्च पदों पर आज भी विराजमान हैं वर्तमान समय में जिस प्रकार से स्कूल में छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ी है उस हिसाब से ना तो भवन है और न शिक्षक और ना ही सुविधाएं उनका मानना है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले यही उनकी इच्छा है।
नगर की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री अमृत कौर एवं विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान नगर के पत्रकारों के लिए सौभाग्य की बात है जिसमें पत्रकार सुरेश शर्मा संतोष चौरसिया राजेश सिंह दिवाकर विश्वकर्मा अरुण त्रिपाठी शैलेंद्र विश्वकर्मा सभी ने मिलकर स्वागत सम्मान का कार्यक्रम रखा और शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लिया एवं शिक्षकों को नमन कर उनका आभार व्यक्त किया वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया ने जिन्होंने हम सब को इस योग्य बनाया हमें जीवन दिया।