भारत विकास परिषद द्वारा मनाया गया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम publicpravakta.com


भारत विकास परिषद द्वारा मनाया गया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम 


अनूपपुर  :- भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मोत्सव शिक्षक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा अनूपपुर बालक हायर सेकेंडरी शाला में जाकर गुरु तथा विभिन्न विधाओं में मेधावी छात्रों का सम्मान कर के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन तथा सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया ।

 इस अवशर पर बालक हायर सेकेंडरी शाला के प्राचार्य बी .के .यादव जी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र गण उपस्थित रहे , प्राचार्य बी .के. यादव जी का श्रीफल पुष्प गुच्छ के साथ वंदन किया गया तथा दसवीं कक्षा में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अभिषेक कोरी ,संगीत से सबका मन मोहने वाले छात्र ईश्वर दीन तथा क्रीडा क्षेत्र में अव्वल रहने वाले छात्र साहिल अंसारी को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान कर अभिनंदन किया गया ।अभिनंदन से छात्रों में नई ऊर्जा तथा उत्साह का संचार हुआ ।अन्य छात्रों ने भी कड़ी मेहनत कर आगामी वर्ष में पुरस्कार पाने की तथा प्रवीण सूची में स्थान बनाने का प्रण किया । परिषद के सदस्यों द्वारा शिक्षक दिवस मनाने का कारण समझाया गया। प्राचार्य बी .के. यादव जी ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और भारत विकास परिषद द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना की बच्चों को उन्नत होने के लिए राधाकृष्णन के जीवन से सीख ले कर सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने की बात कही गई ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget