कोतमा के पास यात्री बस पलटी, कई यात्री हुए घायल
अनूपपुर :- जिले के अंतर्गत ग्राम पचखुरा में शनिवार को एक यात्री बस पलट गई, यह बस बिजुरी से कोतमा आ रही थी। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, यात्रियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बजरंग बस में 60 से 70 यात्री सवार थे जो पचखुरा के पास पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच, एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, घायलों ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था और बस की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 12 यात्रियों को चोट आई है। घायलों का हालचाल लेने के लिए कोतमा विधायक सुनील सराफ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंच गए थे, घायलों में तीन लोगों को ज्यादा चोट लगने के कारण अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।