कोतमा में मतदान दिवश की पूर्व रात्रि में भिड़े दो प्रत्याशियों के समर्थक
अनूपपुर / कोतमा :- अनूपपुर जिले में हो रहे 3 नगरीय निकाय चुनाव में आज मतदान होना है , मतदान के पहले रात्रि में कोतमा में 2 प्रत्यासियो के समर्थक आपस मे भिड़ गए और दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई , वार्ड 8 की प्रत्याशी वैशाली बद्री ताम्रकार ने भाजपा नेता प्रभात मिश्रा, सुनील मिश्रा, रवि मिश्रा पर बद्री ताम्रकार के मारपीट का आरोप लगाया है । मामला थाने तक पहुच गया और वैशाली बद्री ताम्रकार दोषियों पर कार्यवाही को लेकर अपने समर्थकों के साथ थाने में बैठ गई थी , पुलिस अधीक्षक व कोतमा विधायक सहित कई पुलिस अधिकारियों के रात्रि में ही थाने पहुच गए थे ।