नाले के तेज बहाव में बही महिला का शव बरामद
अनूपपुर :- 28/09/2022/जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम सेमरवार एवं अंजनी के बीच स्थित कोयलारी नाला में 26 सितंबर की रात मोटरसाइकिल से नाला पार कर रहे एक दंपत्ति का परिवार तेज बहाव के कारण रपटा के नीचे बह गया जिसमे एक महिला वह गई जिसका शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों एवं SGERF की टीम एवं गाव के लोगो के प्रयास से शिवनी गाव के गाजर घाट तिपान नदी में बरामद हुई है,जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पडरी निवासी रामलाल पिता जयराम यादव 25 सितंबर को पत्नी पूजा यादव 27 वर्ष एवं पुत्री दीपिका यादव 08 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल गौरेला थाना के विचारवार गए रहे जहां से 26 सितंबर की रात लौटने पर पानी गिरने से सेमरवार गांव मे गांव में एक घंटा रुकने बाद सेमरवार एवं अंजनी गांव के मध्य स्थित कोयलारी नाला को पार कर रहे थे तभी रात 8 बजे के लगभग अचानक बाढ़ आने एवं बाढ़ के साथ लकड़ी बह कर आने से लकड़ी का हिस्सा पूजा के पैर में आप फस गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और तीनों नाला के रपटा से गिर गए इस दौरान रामलाल यादव ने पुत्री दीपिका को निकाल कर नाला के किनारे खड़े एक साइकिल वाले को को सौंप कर बाढ़ में बह रही पत्नी पूजा यादव को पकड़ने के लिए छलांग लगाकर करते हुए लगभग दो किलोमीटर तक पीछा किया इस दौरान दोनों एक दूसरे को आवाज देते रहे हैं कुछ देर बाद पूजा की आवाज बंद हो गई जिसको वह तलाश करता रहा लेकिन पूजा नहीं मिली देर रात होने पर थक हार के रामलाल नदी के किनारे निकल कर आसपास के गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी मंगलवार के पूरे दिन महिला की तलाश की गई लेकिन ग्रामीणों एवं SGERF की टीम को महिला नहीं मिली बल्कि उसके साड़ी का हिस्सा गाजरघाट के पास मिला देर रात होने के कारण रेस्क्यू का काम नहीं हो सका बुधवार की सुबह फिर से खोजबीन दौरान ग्रामीणों ने सिवनी गांव के पास तिपान नदी में गाजर घाट के पास पूजा यादव का शव गड्ढे तथा पत्थरों के बीच मृत स्थिति में मिल सका जिसे निकालकर पुलिस के द्वारा पंचनामा एवं शव परीक्षण हेतु जैतहरी अस्पताल भेजा इस दौरान SGER एवं होमगार्ड की टीम जिसमें मुन्नालाल,लोकपाल,बालेंद्र,भूपेंद्र भागेंद्र,अनुज एवं बृजभान के साथ जैतहरी थाना के सहा, उपनिरीक्षक जे,पी,लकडा,100 डायल पुलिस साथ ग्रामीणों ने खोजबीन में मदद की है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर