लपटा में अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से बालक की मौत
अनूपपुर :- 26/09/2022/ जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा के मेन रोड में सोमवार की दोपहर अज्ञात मोटरसाइकिल से टकराने पर एक 7 वर्षीय बालक की उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृत बालक के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण की कार्यवाही कर करते हुए मृत बालक के अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों को सौंपा गया है।
इस संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा निवासी संपत सिंह का 7 वर्षीय बालक दीपक सिंह सोमवार की दोपहर 12 बजे के लगभग वेंकटनगर अनूपपुर मुख्य मार्ग पर लपटा गांव में रहा है इस दौरान वेंकटनगर की ओर से एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने बालक को ठोकर मार दी जिससे बालक के सिर तथा पैर में चोट आई आसपास के लोगों द्वारा उसे लपटा अस्पताल में दिखाने बाद डॉक्टर द्वारा एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां उपचार दौरान दोपहर में बालक की मौत हो गई, अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ठोकर मारने के बाद खूंटाटोला की ओर तेजी से भाग गया ,बालक की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा मृत बालक के शव का पंचनामा शव परीक्षण कराया तथा बालक की मां का बयान दर्ज किया,बालक के पिता दो-तीन वर्षों से बाहर मजदूरी का काम करते हैं,समाचार लिखे जाने तक अज्ञात मोटर साइकिल वाहन और उसके चालक की जानकारी नहीं मिल सकी है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर