मालगाड़ी की ठोकर से युवक की मौत
अनूपपुर /जैतहरी :- रेल मार्ग पर वेंकटनगर रेलवे स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर शनिवार की सुबह ग्राम सुलखारी निवासी विश्वनाथ भैना पिता रामदास भैना उम्र 17 वर्ष जो सुबह किसी कार्य से वेंकटनगर जा रहा था, रेल्वे ट्रैक पार करते समय ट्रैक पर से गुजर रही मालगाड़ी की ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जिसकी सूचना ट्रेन के परिचालक द्वारा रेल्वे स्टेशन प्रबंधक को दी जिसकी सूचना वेंकटनगर पुलिस को होने के बाद घटना स्थल पहुच कर मृतक की पहचान व परिजनों को सूचना दी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्यवाही कर रही है ।