अनूपपुर कलेक्टर-एसपी को युवाओ ने भेंट की "माँ तुझे प्रणाम" योजना के तहत अटारी-बाघा बार्डर से लायी हुई मिट्टी व प्रतिक चिन्ह
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अनूपपुर जिले के तीन छात्र अंतरराष्ट्रीय सीमा हुसैनी बॉर्डर,अटारी,बॉर्डर,जलियांवाला बाग सहित अमृतसर की अनुभव यात्रा कर वापस अपने शहर लौटे। देशभक्ति से जुड़ी इस यात्रा को करने के दौरान शासकीय महाविद्यालय जैतहरी राष्ट्रीय सेवा योजना व बीएसडब्ल्यू छात्र मोहन सिंह, किशन आर्मो,नेहरू युवा केंद्र से सिद्धार्थ मिश्रा ने वहां पर शहीदों को अपने साथ ले गए जिले के जल से शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की इसमें प्रभारी के रूप में जिला खेल प्रशिक्षक व खेल युवा कल्याण विभाग अनूपपुर से श्री रामचन्द्र यादव भी उनके साथ उपस्थित थे।तथा वहां की मिट्टी लेकर आए युवाओं ने बताया भारत-पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी' को देखने का और देश के गौरव को जीने का सौभाग्य प्राप्त किया जलियांवाला हत्याकांड का पूरा स्थल देखा एवं उसके इतिहास से भी वाकिफ हुए। साथ ही वाघा बॉर्डर एवं हुसैनीवाला बॉर्डर में परेड एवं राष्ट्रीय ध्वज को शाम के समय उतारते हुए भी देखा व सैनिक जीवन,संघर्ष तथा विभिन्न विषयों पर बीएसएफ के जवानों से चर्चा की साथ ही दार्शनिक स्थलों में स्वर्ण मंदिर,वाल्मीकि जी मंदिर जैसे विभिन्न स्थानों का अनुभव अपने साथ लेकर लाए युवाओं ने भ्रमण के दौरान जो देखा उसे कलेक्टर,अपर कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सभी छात्र बारी बारी के साथ अपना अनुभव साझा किए। सभी युवाओं ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार जो हम सभी जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के चयनित प्रतिभागियों को मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा बाघा बॉर्डर पर जाने का अवसर प्रदान दिया।अंतरराष्ट्रीय सीमा बॉर्डर से लाई गई मिट्टी को अपने साथ लेकर आए। जिस का तिलक करने सभी छात्र अनूपपुर अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के यहां पहुंचे।जहां उन्होंने बलिदान भूमि से लाई गई मिट्टी का टीका लगाया। तथा अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को स्वर्ण मंदिर अमृतसर का प्रतिक चिन्ह भेंट की एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा अनुशंसा प्रमाण पत्र सभी छात्र कलेक्टर मैम के द्वारा प्राप्त किए । तथा अनूपपुर युवाओं की देश भक्ति और देश के प्रति ऐसी सोच को देखते हुए कलेक्टर व एसपी ने युवाओं की खूब सराहना की एवं सभी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।।