अनूपपुर स्टेशन से लापता हुए हुआ अधेड़ , जी आर पी ने दर्ज किया मामला
अनूपपुर :- अनूपपुर रेलवे स्टेशन से सुरेश ढीमर पिता वीरन ढीमर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम परसवार पीपल टोला थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर का दिनांक 11:09: 22 को रात्रि करीबन 12:00 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 से कहीं लापता हो गया है इसका हुलिया रंग सांवला कद 5 फुट 6 इंच चेहरा लंबा दोनों आंखों से तिरछा देखता है अनपढ़ एवं मंदबुद्धि है इस व्यक्ति के गुमने की सूचना जीआरपी चौकी अनूपपुर में गुम इंसान क्रमांक 01/22 दर्ज की गई है कृपया इस व्यक्ति के दिखाई देने पर जीआरपी चौकी के सहायक उपनिरीक्षक पदम धार पयासी के मोबाइल नंबर 7049150830 पर सूचित करने का कष्ट करें