अनूपपुर स्टेशन से लापता हुए हुआ अधेड़ , जी आर पी ने दर्ज किया मामला publicpravakta.com


अनूपपुर स्टेशन से लापता हुए हुआ अधेड़ , जी आर पी ने दर्ज किया मामला


अनूपपुर :- अनूपपुर रेलवे स्टेशन से  सुरेश ढीमर पिता वीरन ढीमर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम परसवार पीपल टोला थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर का दिनांक 11:09: 22 को रात्रि करीबन 12:00 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 से कहीं लापता हो गया है इसका हुलिया रंग सांवला कद 5 फुट 6 इंच चेहरा लंबा दोनों आंखों से तिरछा देखता है अनपढ़ एवं मंदबुद्धि है इस व्यक्ति के गुमने की सूचना जीआरपी चौकी अनूपपुर में गुम इंसान क्रमांक 01/22 दर्ज की गई है कृपया इस व्यक्ति के दिखाई देने पर जीआरपी चौकी के सहायक उपनिरीक्षक पदम धार पयासी के मोबाइल नंबर  7049150830 पर सूचित करने का कष्ट करें

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget