लंबी बीमारी से सहा,उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा का निधन
अनूपपुर :- जिले के विभिन्न थानो मे अपनी सेवाएं देते हुए वर्तमान मे पुलिस लाइन अनूपपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा का गुरुवार की सुबह मेडिकल कॉलेज शहडोल में उपचार दौरान निधन हो गया। स्व,मिश्रा के निधन पर पुलिस विभाग के उन्हे साथ चाहने वालों में गहरा शोक व्यक्त किया है, स्वर्गीय मिश्रा अनूपपुर जिले के विभिन्न थानों जिसमें अनूपपुर जैतहरी एवं फुनगा चौकी के साथ सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने बाद निरंतर बीमारी के कारण पुलिस लाइन अनूपपुर में पदस्थ रहे हैं जिनकी विगत दिनो से अत्याधिक तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज शहडोल उपचार हेतु भर्ती कराया गया रहा जिनकी उपचार दौरान गुरुवार की सुबह निधन हो जाने पर उनके पार्थिव शरीर को पैतृक ग्राम अजोरा(त्यौथर)जिला रीवा ले जाया गया है,अरुण मिश्रा के आकस्मिक निधन पर पुलिस विभाग के साथ उनके बहुत सारे स्नेहीजनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर