पारिवारिक विवाद में हाई वोल्टेज टावर में चढ़कर
हाई वोल्टेज ड्रामा जारी
अनूपपुर :- राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मे बकेली गांव के समीप गुरुवार की दोपहर एक 38- 40 वर्ष का अधेड़ जिसका नाम रोहित सिंह पिता समयलाल सिंह निवासी पसला कोतवाली थाना अनूपपुर का बताया जा रहा है घरेलू विवाद के कारण मेन रोड के किनारे स्थित हाई वोल्टेज बिजली के टावर में 60-70 फिट की उचाई पर चढ गया है, जिसकी सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत वकेली के सरपंच,सचिव रोजगार सहायक ने पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दी है अभी तक युवक टावर में ही चढ़ा है। प्रशासन उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए योजना बना रही है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर