83 किलो गांजा सहित 05 आरोपित गिरफ्तार
अनूपपुर :- गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से अनूपपुर जिले में बिक्री हेतु बड़ी खेप आने की सूचना पुलिस अधीक्षक को शनिवार की सुबह मुखबिर से प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुये अति0पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मागदर्शन एवं थाना प्रभारी रामनगर राकेश कुमार बैस एवं फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में 02 विषेश टीमें गठित कर, पेन्ड्रा से आने आने वाले रास्तो वाहनों की जांच प्रारंभ की गई। जिससे दोनो थाना क्षेत्रों से 83 किलो गांजा सहित 05 आरोपित गिरफ्तार किया गया। थाना भालूमाड़ा में कार से 2 आरोपितो गिरफ्तार कर कब्जे से 43.7 किलो गांजा जप्त किया गया। थाना रामनगर में 3 आरोपितों गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 39.3 किलो गांजा जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर से गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से अनूपपुर जिले में बिक्री हेतु बड़ी खेप आने की सूचना मिलने पर दो टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में तैनाती की गई। जिसमे गठित विषेश टीम फुनगा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान धुरवासिन नदी के पुल के पास रक्शा रोड पर वाहनों की जांच प्रारंभ की गई, इसी दौरान संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर रोका गया जिसमें 02 व्यक्ति बैठे हुये थे, वाहन की तलाशी में डिक्की में टेप लपेटे हुए गाँजा रखा था, जिसका कुल वजन 43 किलो 700 ग्राम जिसका कीमत 3,49,000/- रू. आंकी गई। जिसमे 34 वर्षीय मोतीलाल केवट पुत्र स्व.शिवकरण केवट निवासी भाद थाना भालूमाड़ा एवं सूरज नापित पुत्र 30 वर्षीय लल्लू केवट नि0 जरियारी थाना जैतहरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी टीम में थाना रामनगर को छत्तीसगढ़ से खोंगापानी, मनेन्द्रगढ़ आने वाले मार्ग में भेडवानाला के पहले पेन्ड्रा से मनेन्द्रगढ़ जाने वाले मोड़ पर तैनात किया गया। जहां सड़क बंद करते हुये नाकाबंदी की गई इसी दौरान एक कार सामने से आते दिखाई दी, नाकाबंदी को देखकर कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ाकर तीन लोग अलग-अलग दिशा में भागने लगे जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा गया। गाड़ी की तलासी लेने पर डिक्की में 21 पैकेट में गांजा रखा था जिसका वजन 39.3 किलो पाया गया। पूंछतांछ करने पर 40 वर्षीय राजकुमार दीवान पुत्र रामराज दीवान, 40 वर्षीय महेन्द्र कुमार रौतिया पुत्र रामप्रसाद रौतिया एवं 38 वर्षीय सुशील कुमार यादव पुत्र शोभनाथ यादव तीनों निवासी खोंगापानी छ.ग. बताया। जिस पर दोनों घटनाओं पर थाना भालूमाड़ा एवं थाना रामनगर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध 5 आरोपितों को हिरासत में लेकर कार जप्त/ करते हुए विवेचना की जा रहीं है। आरोपियों से गांजा के स्त्रोत एवं खतप के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।