नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 4 से पूनम जायसवाल को मिल रहा है अपार जनसमर्थन publicpravakta.com


नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 4 से पूनम जायसवाल को मिल रहा है अपार जनसमर्थन


अनूपपुर/बिजुरी :-  नगरपालिका परिषद बिजुरी का चुनाव की तिथि घोषित होते ही वार्ड के लोग अपने अपने प्रत्याशी को लेकर चर्चाएं शुरू कर दिए हैं इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक  04  से पूनम जायसवाल भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं  जो वर्तमान में कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करके युवाओं के  भविष्य एवं वार्ड वासियों की समस्या से अवगत होकर निश्चय किया है कि  इनकी हर  समस्याओं को निजात दिलाने हेतु नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 4 से  पार्षद पद हेतु   चुनावी मैदान में उतरी हैं जिनका चुनाव चिन्ह कैमरा वार्ड क्रमांक 4 में जोर-शोर से चर्चाएं चल रही है वार्ड वासी  खुद प्रचार कर रहे हैं  वार्ड वासियों को कहना है कि पूनम जायसवाल को हम अपार जन समर्थन देकर विजय बनाएगे पूनम जायसवाल  जोकि  विद्यार्थी जीवन से उभरी है और उनकी  दिनचर्या   हमेशा ही गलत का विरोध  करते हुए एवं पिछड़े एवं गरीब का साथ हमेशा खड़े होते हुए पाया गया है इसी का नतीजा है कि वार्ड क्रमांक 4 से  वार्ड वासी अपना जनसमर्थन पूनम जायसवाल को  दे रहे है  वार्ड वासियों को कहना है  की  पैसे के बलबूते पर गंदी राजनीति करने वाले  नेताओं को अच्छी सबक देनी है ताकि आम नागरिक कम मत का गलत उपयोग ना हो ताकि   वार्ड का समुचित विकास हो सके  इसलिए इस बार युवा चेहरा को  वार्ड क्रमांक 4 से युवा चेहरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूनम जयसवाल  को विजय बनाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget