हैंडपंप टेक्नीशियन साकेत का निधन
अनूपपुर :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खंड कोतमा के विकासखंड अनूपपुर में लंबे अरसे से पदस्थ हैंडपंप टेक्नीशियन शारदा प्रसाद साकेत का गुरुवार की साम जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय अचानक निधन हो गया,जिसकी सूचना पर विभाग के कर्मचारियों में गहरा शोक व्यक्त किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय शारदा प्रसाद साकेत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड कोतमा के विकासखंड अनूपपुर में एक लंबे अरसे से पदस्थ रहे हैं गुरुवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा निजी वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार के लिए लाया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया,जिसके बाद उनके शव को कोतमा स्थित आवास ले जाने के बाद उनके पैतृक गांव रीवा जिले के मऊ तहसील ले जाया गया।स्वर्गीय साकेत के आकस्मिक निधन पर विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मिश्रा,उपखंड कोतमा के सहायक यंत्री सुधाकर प्रसाद द्विवेदी,मध्य प्रदेश तकनीशियन हैंडपंप कर्मचारी संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष एल,एस,भवेदी के साथ विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।ज्ञातव्य है कि स्व, साकेत के परिवार में पत्नी एवं पाच पुत्रियां हैं जिनमें से उनके द्वारा दो पुत्रियों का विवाह किया जा चुका है जबकि तीन पुत्रियां उनके साथ रह रही हैं ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर