संदिग्ध परिस्थितियों में तेन्दआ की मौत,वन विभाग जुटा जांच में
अनूपपुर :- वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परीक्षेत्र कोतमा के मन्टोलिया बीट अंतर्गत सेमरवार गांव के जंगल में शनिवार की सुबह एक तेंदुआ का शव जंगल के बीच झाड़ियों में पड़ा होने की सूचना पर उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर के,वी, सिंह वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की इस दौरान डॉग स्कॉट को परीक्षण हेतु बुलाया गया है,डॉग स्कॉट के आने के बाद ही तेंदुआ की मौत का कारण तथा अपराधियों की पतासाजी की जा सकेगी।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर