जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
अनूपपुर :- जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम क्योटार निवासी 23 वर्षीय युवक सूरज राठौर पिता भोला राठौर ने रविवार की रात अपने घर में जहरीला पदार्थ खाने के बाद स्थिति गंभीर होने पर पड़ोसियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जिसकी सोमवार की दोपहर जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किए जाने पर पहुंचने के पूर्व मौत हो गई,घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के शव को पिता के आने तक शव विच्छेदन गृह के फ्रीजर में सुरक्षित रखाया है ।
विवरण में मिली जानकारी अनुसार मृतक सूरज राठौर पिता भोला राठौर जो रविवार की रात क्योटार गाव मे स्थित अपने घर पर रहा वही उसकी मां श्रीमती रामबाई गांव में ही अपनी बहन के यहां गई रही तभी रात 11 बजे के लगभग पड़ोसियों द्वारा रामबाई को फोन कर बताया कि तुम्हारा बड़ा का सूरज घर पर कुछ खा लिया है जो उल्टी कर रहा है तथा उसकी तबीयत ठीक नहीं है हम लोग इसे जैतहरी अस्पताल ले जा रहे हैं वहीं पहुंचो तब मां भी साधन की व्यवस्था कर जैतहरी अस्पताल पहुंची जहां से सूरज की उपचार दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर द्वारा उसे बेहतर उपचार हेतु सोमवार की दोपहर जिला चिकित्सालय अनूपपुर रिफर किया गया जहां 1 बजे के लगभग जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही सूरज की मौत हो गई जिस पर ड्यूटी डॉक्टर मरीज का परीछण करने बाद पुलिस सहायता केंद्र को सूचना दी,मृतक के पिता तथा छोटा भाई उड़ीसा राज्य में काम करने गए हैं जिन्हें सूचना दी गई उनके पहुंचने तक के लिए मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव परीक्षण कक्ष के फ्रिजर में सुरक्षित रखा गया है तथा घटना की जांच अस्पताल पुलिस द्वारा की जा रही है,मृतक के जहरीला पदार्थ सेवन करने का कारण प्रारंभिक तौर पर पता नहीं चल सका है वह मोजर वियर जैतहरी मे तीन माह से काम मे जाता रहा है मृतक के शव का पीएम मंगलवार की सुबह अस्पताल पुलिस द्वारा कराया जावेगा।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर