सुनील चौरसिया बने डूमर कछार नगर परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष
अनूपपुर :- जिले के नगर परिषद डूमर कछार में सुनील चौरसिया निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है सुनील चौरसिया पार्षद का चुनाव भी भाजपा पार्षद के रूप में निर्विरोध जीते थे इस तरीके से अनूपपुर जिले की आज होने वाले अमरकंटक और डूमर कछार नगर परिषद में से डूमर कछार में सुनील चौरसिया निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है ।डूमर कछार
नगरी निकाय चुनाव के आए परिणामो में डूमर कछार नगर परिषद में 10 पार्षद भाजपा के और पांच निर्दलीय पार्षद विजय हुए थे कांग्रेश यहाँ एक भी सीट नहीं जीत सकी थी ।