ट्यूब में शव रखकर मृतक के परिजनों ने की नदी पार
अनूपपुर : - डिंडोरी जिला चिकित्सालय में अनूपपुर जिले के निवाशी व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु जो जाती है और शव को सरकारी एम्बुलेंस की मदद से डिंडौरी और अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित मृतक के गांव के लिए भेजा गया, मृतक का गांव अनूपपुर जिले में आता है और दोनों जिलों की बीच नर्मदा नदी बहती है और यहाँ पर नदी में पुल नही है जिस वजह से मृतक के परिजनो को उफनती नदी में ट्यूब में शव को रखकर पार करना पड़ा जिसने भी यह दृश्य देखा उसकी आंखें नाम हो गई ।
सरकारे विकाश का दावा तो लगातार करती है लेकिन ऐसी घटनाएं सरकार के दावों की पोल खोलती रहती है कभी मृतक को एम्बुलेंस नही मिलती तो परिजनो को मोटर सायकल पर शव लेकर 80 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है तो कही एम्बुलेंस तो मिलती है पर पुल न होने की वजह से मृतक के परिजनों को शव को ट्यूब में रखकर उफनती नदी को पार करना पड़ता है पर सरकारो के विकाश का दावा कम नही होता है ।