विश्व सनातन एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पश्चात प्रथम नगर आगमन पर अभिजीत सिंह "अंकुर " का हुआ स्वागत
अनूपपुर :- विश्व सनातन एकता संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा जी सोनकिया द्वारा अभिजीत सिंह परमार "अंकुर" को मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है अभिजीत सिंह की प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्त पर उनके समर्थकों व प्रसंसको में हर्ष व्याप्त है और समर्थकों और आमजन ने अभिजीत सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी है श्री सिंह की नियुक्ति के पश्चात उनका प्रथम नगर आगमन नर्मदा एक्सप्रेस से आज सुबह 11 बजे हुआ तो उनके प्रसंसको और समर्थको द्वारा रेलवे स्टेशन में एकत्रित होकर श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया ।
बधाई देने वालो में दिवेश शुक्ला, मनीष मालू, संग पटेल, धीरेंद् सिंह, रोहित सिंह, संकल्प सिंह, राहुल यादव, रिशब् केसरवानी, पवन दास, मिन्कु, दीपक पकवासा, हिमांशु गोस्वामी सहित सैकड़ों लोगों ने अभिजीत सिंह परमार को बधाई दी है ।