....तो शिक्षक होंगे निलंबित ,सहायक आयुक्त ने आदेश किया जारी publicpravakta.com


....तो शिक्षक होंगे निलंबित

सहायक आयुक्त ने आदेश किया जारी 


अनूपपुर :- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पी. एन. चतुर्वेदी ने जिले के सभी प्राचार्य शासकीय/अशासकीय उ. मा.वि. और हाई स्कूल और प्रधानाध्यापक,शासकीय/ अशासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला को विद्यालयों में तम्बाखू सेवन के संबंध में एक आदेश दिनांक 01/08/22 को जारी कर लिखा है कि विषयान्तर्गत कार्यालय के संज्ञान में आया है कि विद्यालय में पदस्थ कुछ शिक्षक/कर्मचारी विद्यालय में तम्बाकू का सेवन करते है जबकि विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त घोसित किया गया है । विद्यालय में शिक्षकों/कर्मचारियों के द्वारा तम्बाकू का सेवन करना आचरण नियमो के सर्वथा विपरीत है । अतः यदि कोई भी शिक्षक/ कर्मचारी को विद्यालय परिसर में तम्बाकू का सेवन करते पाया जाता है तो उस शिक्षक/कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्याही की जाएगी । 

सहायक आयुक्त श्री चतुर्वेदी की यह पहल शिक्षकों,कर्मचारियों विधालयो और छात्रों के हित में है जब शिक्षक और कर्मचारियों पर इस आदेश को सख्ती से लागू करवाया जाएगा तो जो कुछ ऐसे छात्र भी है जो विद्यालयों में गुटका तम्बाकू का सेवन करते है उन पर भी यह नियम सकती से लागू होगा जिससे उनके गुटका तंबाकू के सेवन करने की आदत में भी सुधार होगा व इससे विद्यालय परिषर को स्वक्ष रखने में मदद मिलेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget