बेटी व नंदोई ने मिलकर महिला की गला काटकर कर दी थी हत्या publicpravakta.com


बेटी व नंदोई ने मिलकर महिला की गला काटकर कर दी थी हत्या


घटना को लेकर मृतक महिला का चेहरा शव मिलने के दौरान पूरी तरह से क्षत-विक्षत था महिला का चेहरा किस कारण से क्षत-विक्षत था इसका जवाब पुलिस के पास आज भी नहीं है दूसरा महिला शाम 7 बजे के लगभग कुशियारा मरघट के पास क्या करने गई थी यह भी अपने आप में सवाल खड़े हो रहे हैं महिला का जंगल में जाना और आरोपी का छत्तीसगढ़ से अचानक आकर वहां पर पहुंचना और हत्या कर देना हत्या में उपयोग बांका कोतमा के केवई नदी ने मिलना उपयोग की गई मोटरसाइकिल जप्त करना स्थानीय पत्रकारों से प्रेस वार्ता से दूरी बनाना यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है


जमुना कोतमा भालूमाडा पुलिस ने मामले का किया खुलासा 

अनूपपुर ‌:-  जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी कुशियारा मरघट के पास 22 अगस्त 2022 को संदिग्ध अवस्था में एक महिला का मृतक अवस्था में शव पड़ा मिला तो आसपास घटना की खबर  आग तरह फैल गई घटना को देखने और सुनने के लिए लोगों के कदम घटनास्थल के तरफ बढ़ चले तो वहीं पुलिस की दस्तक मौके पर हुई और विवेचना शुरू हुई पुलिस विवेचना शुरू होने के दौरान ही इस बात के संकेत मिलने लगे कि मृतक महिला मंजू विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष पति जमुना विश्वकर्मा की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है और इस हत्या में उनके करीबियों का हाथ होने की चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गई और पुलिस की विवेचना उसी दिशा में प्रारंभ हुई जिसमें सफलता भी हासिल हुई लेकिन पुलिस द्वारा प्रस्तुत की गई विवेचना पूरी तरह से लोगों के गले आज भी नहीं उतर रही है कई ऐसे बिंदु हैं जिस पर शक की सुई आज भी घूम रही है थाना भालूमाडा पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपियों से  पूछताछ के पश्चात जिस मुकाम पर पहुंची है उससे यह स्पष्ट होता है कि डॉक्टरों ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम तो सही किया लेकिन पुलिस  ने घटना का  पोस्टमार्टम सही तरीके से करने में सफलता हासिल नहीं कर पाई है  घटना को लेकर 20 अगस्त 2022 को मृतका की पुत्री विनीता विश्वकर्मा अपनी  मां  के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई और 22 अगस्त 2022 को मंजू विश्वकर्मा का शव पड़ा हुआ मिला पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त 2022 को देर शाम लगभग 7:00 बजे आरोपी लाल बहादुर विश्वकर्मा मृतक महिला का नंदोई चिरमिरी  गया हुआ था और वहां से लौटकर आया और शाम लगभग 7:00 बजे महिला को कुशियारा जंगल भूसा गोदाम के पास खड़ा हुआ पाया जिसे झाड़-फूंक करने के बहाने मरघट के पास ले गया और वहां पर धारदार हथियार बांका से उसका गला काटकर हत्या कर दी इस हत्या को अंजाम देने के लिए नंदोई लाल बहादुर विश्वकर्मा तथा मृतक महिला मंजू विश्वकर्मा की पुत्री विनीता विश्वकर्मा षड्यंत्र करते हुए मृतक महिला को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे क्योंकि महिला उनके नाजायज प्रेम संबंधों और मोहब्बत के बीच बाधा बन रही थी जिसके कारण से लाल बहादुर विश्वकर्मा और विनीता विश्वकर्मा ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लाल बहादुर विश्वकर्मा चिरमिरी छत्तीसगढ़ चला गया पुलिस ने विवेचना के दौरान कॉल डिटेल के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिन पर अपराध करने  धारा 302 के तहत जेल भेजा गया घटना को लेकर मृतक महिला का चेहरा शव मिलने के दौरान पूरी तरह से क्षत-विक्षत था महिला का चेहरा किस कारण से क्षत-विक्षत था इसका जवाब पुलिस के पास आज भी नहीं है दूसरा महिला शाम 7:00 बजे के लगभग कुशियारा मरघट के पास क्या करने गई थी यह भी अपने आप में सवाल खड़े हो रहे हैं महिला का जंगल में जाना और आरोपी का छत्तीसगढ़ से अचानक आकर वहां पर पहुंचना और हत्या कर देना यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है शिवाय पुलिस अधिकारियों के ।हत्या में प्रयोग किया गया बांका पुलिस ने कोतमा के केवई नदी के पास से बरामद किया है तो वहीं  महिला की हत्या में शामिल मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है पुलिस को सवालों का जवाब ना देना पड़े इसके लिए घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों से प्रेस वार्ता से दूरी बनाई गई पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजते हुए अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है अब सजा और सुनवाई अदालत पर निर्भर है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget