प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय किरर में प्रभारी मंत्री ने विशेष भोज में की सहभागिता
जिलेभर के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में आयोजित हुआ विशेष भोज
अनूपपुर :- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के अवसर पर पीएम पोषण अंतर्गत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाएं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह जिले के जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला किरर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुईं। उन्होंने भोजन परोसा तथा स्वयं भी विशेष भोज में सहभागिता की। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार श्री दीपक तिवारी, जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा अन्त्योदय कार्डधारी वृद्धजन और माताएं, गणमान्य नागरिक, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार भी विशेष भोज में सहभागी रहे।