नवनिर्वाचित नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन
अनूपपुर :- जिले के अंतिम छोर में बसे नवगठित नगर परिषद डूमर कछार के नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में विधि विधान के साथ ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया और जनता को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा नवनिर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने ग्राम पंचायत से नगर परिषद का दर्जा प्राप्त करने वाली डूमर कछार को एक नई दिशा देने की बात कहीं उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस क्षेत्र की चिंता करते हुए इसे विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए ग्राम पंचायत से नगर परिषद का दर्जा देकर यहां के रहवासियों को एक बड़ा उपहार दिया है। आने वाले समय में इस क्षेत्र के विकास को लेकर बड़े कार्य किए जाएंगे जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, जनता और पार्षदों ने जिस भरोसे के साथ जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा ।नई परिषद होने के कारण यहां पर बड़े पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है जो किया जाएगा। सभी पार्षदों और नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों तथा क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी और उसे पूरा किया जाएगा जिससे कि आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके हमारा प्रयास रहेगा की अंतिम छोर की इस नगर परिषद को जिले में एक प्रमुख स्थान मिल सके इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष सभी पार्षद क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहे