अमरकंटक में कांग्रेस ने पलटी बाजी, बहुमत न होने के बाद भी अपना अध्यक्ष बनाने में हुई सफल
अनूपपुर / अमरकंटक :- नगर परिषद के हुए चुनाव के परिणामो में कांग्रेस को 7 और भाजपा को 8 सीट मिली थी इस हिसाब से परिषद में भाजपा को बहुमत मिला था और कांग्रेस बहुमत से 1 सीट पीछे राह गई थी बावजूद इसके कांग्रेस अमरकंटक नगर परिशद की सत्ता में काबिज जो गई है और उसने पार्वती सिंह को अध्यक्ष बनाने में सफल हो गई है ।