मंत्री द्वारा सचिवों के ट्रांसफर के लिए भेजे गए प्रस्ताव के सार्वजनिक होने पर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने जताई ट्रांसफर के नाम पर वसूली की आशंका
अनूपपुर :- विगत दिनों मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा प्रभारी मंत्री मीना सिंह को अपने लेटर पैड पर जिले के 9 पंचायत सचिवों का ट्रांसफर करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था और उन पंचायत सचिवों पर सत्ता पक्ष के विरुद्ध काम करने का आरोप बिसाहूलाल सिंह ने लगाया था लेकिन वह प्रस्ताव सोसल मीडिया में वायरल हो गया था ।
सचिवों के ट्रांसफर का प्रस्ताव सार्वजनिक होने पर अनूपपुर से पूर्व विधायक और भाजपा नेता रामलाल रौतेल ने अपने फेसबुक अकाउंट से निशाना साधा है और स्थानान्तरण प्रस्ताव के वायरल होने पर इसे ट्रांसफर के नाम पर वसूली होने की आशंका जताई है ।