आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत
अनूपपुर :- नगर के वार्ड नंबर 13 अमरकंटक रोड से पुरानी बस्ती रोड पर रविवार की शाम तेज आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में चर रहे दो मवेशियों की बिजली की धमक के चपेट में आने से मौत हो गई,घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना दर्ज कर पशु चिकित्सक से मृत मवेशियों का पी,एम,कराया गया है ।
इस सम्बध मे मिली जानकारी के अनुसार पुरानीबस्ती अनूपपुर के वार्ड नंबर 13 निवासी देवेंद्र कुमार पिता अशोक यादव रविवार की दोपहर अपने सात मवेशियों को चराने के लिए घर के पास लेकर लाकर चरा रहा था तभी शाम 6 बजे के लगभग तेज पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के करंट की चपेट में आकर एक 3 वर्ष उम्र की पड़िया तथा 2 वर्ष उम्र का पाड़ा की घटनास्थल पर मौत हो गई ।
रिपोर्ट :-शशिधर अग्रवाल अनूपपुर