सड़क हादसे में तीन की मौत
मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत
अनूपपुर :- पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित गोडारु नाला के पास शुक्रवार की रात्रि 9:00 से 9:30 बजे के बीच देवगंवा से आ रही एक मोटरसाइकिल जिसमें 20 से 22 वर्ष के तीन युवक सवार थे जो अपने निवास स्थान भालूमाड़ा थानांतर्गत पोड़ी चोड़ी जा रहे थे तभी किसी अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल क्रमांक Mp 65 ma 7893 हीरो एच एफ डीलक्स को जोरदार टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तीनों मृतक दोस्त बताए जा रहे है वह अपने गांव से देवगंवा अपने एक मित्र के यहां गए थे मृतकों में मंगल केवट 22 वर्ष,सनी केवट 20 वर्ष, जवाहर केवट 22 वर्ष तीनो निवासी ग्राम पौड़ी थाना भालूमाड़ा के है तीनो घटना रात्रि लगभग 9:00 बजे से 9:30 बजे के बीच की है घटनास्थल पर पहुंचकर भालूमाड़ा थाना प्रभारी जोधन सिंह और अपने हमराह थाना अंतर्गत चौकी फुनगा के प्रभारी सुमित कौशिक के साथ अन्य पुलिस बल के सहयोग से तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए कोतमा अस्पताल भिजवाया गया है। भालूमाड़ा पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।