केंद्रीय दल ने अमृत सरोवर तथा जल संरचनाओं का किया मौका निरीक्षण
अनूपपुर एवं कोतमा जनपद क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों तथा स्व सहायता समूह के सदस्यों से की चर्चा
अनूपपुर :- भारत सरकार के केंद्रीय दल द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जिले में किए गए जल संरचनाओं के निर्माण कार्यों का मौका निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया तथा निर्माण एजेंसी के अमले से निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई भारत सरकार के किसान कल्याण व कृषक विकास विभाग नई दिल्ली के उप सचिव वित्त श्री सुनील पाल गहलोत एवं सीजीडब्ल्यूबी नागपुर की वैज्ञानिक सुश्री नेलोफर केंद्रीय दल के सदस्य के रूप में जिले का तीन दिवसीय भ्रमण कर विभिन्न जल संरचना की गतिविधियों को देखा गया 22अगस्त 23 अगस्त को दल में शामिल अधिकारियों ने जनपद पंचायत जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र का जायजा लिया 24 अगस्त को दल ने जनपद पंचायत अनूपपुर एवं कोतमा क्षेत्र का जायजा लिया गया इस मौके पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री एम के एक्का जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री उषा किरण गुप्ता जिला पंचायत के वाटर शेड परियोजना अधिकारी श्री रामनाथ कोरी मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री राघवेंद्र पटेल सहायक यंत्री श्री अमन डेहरिया जनपद के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री राघवेंद्र सिंह आर्य तथा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव, रोजगार सहायक बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे
केंद्रीय दल में शामिल अधिकारीयो ने जल संरचनाओं के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से भी चर्चा की गई जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत सडडी में चेक डेम ग्राम पंचायत बम्हनी में अमृत सरोवर ग्राम पंचायत दैखल में हैंड पंप के नजदीक बनाए गए सोकपिट तथा अमृत सरोवर कार्य का तथा ग्राम पंचायत देवरी में अमृत सरोवर के साथ ही खेत तालाब का निरीक्षण किया गया दल मे शामिल अधिकारियों ने अमृत सरोवर के उपयोगकर्ताओं स्व सहायता समूह से भी अनेक बिंदुओं पर सविस्तार चर्चा की गई