जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र , ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुचकर दिया ज्ञापन
अनूपपुर :- जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच एवं वार्ड पंच के साथ अन्य ग्रामवासी कल कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर ग्राम पंचायत में आ रही समस्या विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया जिसमें उल्लेख था कि ग्राम पंचायत बम्हनी के जनपद पंचायत अनूपपुर में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन को तात्कालिक सुधार कराए जाने की बात रखी गई ज्ञातव्य है कि वर्तमान स्थिति में संचालित हर सेकेंडरी स्कूल का भवन का निर्माण सन 1962 में हुआ था जो लगभग 50 से 55 वर्ष पुराना हो चुका है जिसकी स्थिति एकदम खंडहर है एवं उक्त भवन में लगभग ग्राम पंचायत बम्हनी सहित अन्य आसपास के गांवों को मिलाकर 500 से ऊपर बच्चे शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं, भवन की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी भी समय उक्त जर्जर भवन ध्वस्त हो सकता है जिसे समीप से देखे जाने के बाद ऐसा लग रहा की किसी भी समय को कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है।
स्वीकृति एवं भूमिपूजन बना दिखावा
ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन, एवं जिला प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बम्हनी सहित आस पास के ग्रामवासी अपने आप मे ठगा सा महसूस करने लगे हैं कारण की लगभग 6 माह पूर्व मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के द्वारा स्वीकृत राशि 3 करोड़ 37 लाख 95 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भूमिपूजन किया गया था। उस समय के स्तिथि एवं माहौल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अब ग्राम पंचायत बम्हनी में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण हो जायेगा लेकिन आज दिनांक तक भवन निर्माण का कार्य चालू न हो पाने की वजह से वहां के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे हैं।
अवैध रूप से बिक रहे मादक पदार्थ पर रोक लगाने की मांग
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्राम पंचायत बम्हनी के नव निर्वाचित पदाधिकारी सहित 2 दर्जन ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को पत्राचार के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत बम्हनी सहित आस पास के क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा,एवं शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है जिसकी वजह से कारोबारियों के जाल में फंसकर क्षेत्र के नवयुवक बर्बाद हो रहे है ।इतना ही बहुत से गरीब तबके के लोगों का घर बर्बाद हो रहा है ,परिवार तबाही का दंश झेलने को मजबूर हो रहा है।नशे की वजह से लोग नित नये अपराध कर रहे हैं लोगों की मानवता दूर दूर तक देखने को नही मिल रही इन तमाम मामलो को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग किये है कि संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए बम्हनी क्षेत्र में बिक रहे अवैध मादक पदार्थ पर छापामारी कार्यवाही अन्य थानों के कर्मचारियों के माध्यम से टीम गठित कर कराया जाय ताकि लोगों के डूबते हुए घर परिवार को समय रहते बचाया जा सके।
ये रहे उपस्थित
ग्राम पंचायत क्षेत्र बम हूं के विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोगों में सरपंच दीपक कोल ,उपसरपंच प्रेमलता गौतम,ज्ञानदेव गौतम ,भोला अगरिया ,प्रदीप पटेल, सविता अगरिया ,शिवानी महरा, चंद्रभान सोनी ,कुंती बैगा ,संजय शुक्ला ,धर्मेंद्र बैगा, इंद्रवती कोल, किरण बैगा, समना कोल, नंदू कोल, सुशीला पटेल, नीलमणि पटेल, हनुमान शरण तिवारी, रेनू पटेल ,आरती मेहरा, नरेंद्र पटेल, गिरधारी कोल सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।