लगातार हो रही बारिश से जल स्तर बढ़े होने से लोगों को सतर्क रहने की अपील
अति वर्षा की स्थिति की कलेक्टर स्वयं कर रही मॉनिटरिंग
मोजर बेयर बांध, धनपुरी जलाशय व बसनिहा नाला में ओवरफ्लो की स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय
अनूपपुर :- जिले में 20 अगस्त की रात्रि से जारी लगातार बारिश के कारण नाले और जलाशयों में जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट रहने की ताकीद दी है कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना लगातार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दंडाधिकारीयो को अपनी टीम तथा आपदा मोचन बल के साथ एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं
जिले के तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार में सोन नदी पर स्थित मोजरबेयर के बांध के
जल भराव क्षेत्र क्योटार, रोहिलाकछार, कुसुमहाई, कुकुरगोड़ा, चोलना में हुई अतिवर्षा के कारण बांध का जलस्तर 479.50 मीटर तक पहुंच गया है । जिसका अधिकतम जलस्तर 480.00 मीटर है । वर्तमान में कुल 7 गेट में से 4 गेट 1 मीटर के स्तर तक खोले गए है । बताया गया है कि यदि लगातार वर्षा होती रहती है तो 2 गेट और आज शाम तक खोले जाने की संभावना है । वर्तमान में गेट खोले जाने से सोन नदी का जलस्तर तहसील जैतहरी के ग्राम महुदा, मोहारी में बढ़ा है लेकिन इससे किसी प्रकार की जन धन की हानि नही हुई है । इसी तरह जनपद जैतहरी के ग्राम फुनगा के समीप ग्राम धनपुरी में जल संसाधन विभाग के निर्मित जलाशय में भी जल स्तर बढ़ा होने के कारण धनपुरी जलाशय के डूब प्रभावित झिझंराटोला मोहल्ला के मकानों के पास पानी पहुंच जाने के कारण सुरक्षा के ऐतिहातन कदम के अनुरूप जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी के नेतृत्व में टीम भेजकर जल प्लावन की स्थिति से कोई प्रभावित ना हो इसके लिए पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए दो घरों के लोगों को तत्काल ही स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है उनके रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है किसी भी तरह जन धन का कोई नुकसान ना हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक टीम लगातार सक्रिय है आवश्यकता हुई तो आसपास के 10 -12 घरों के लोगों को सतर्कता के लिहाज से शासकीय भवन में शिफ्ट किया जाएगा इसी तरह पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अमरकंटक मुख्य मार्ग के ग्राम बसनिहा मैं पढ़ने वाला नाला ओवरफ्लो होने से खतरे को ध्यान में रखते हुए नाले के दोनों ओर राजस्व विभाग के पटवारी एवं कोटवारों को तैनात किया गया है जिससे किसी भी तरह से नाले के ऊपर से लोग प्रवेश न कर सके इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार टी आर नाग बताया है कि बसनिहा नाला में पानी के ओवरफ्लो होने से डायवर्सन मार्ग का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता है उन्होंने बताया कि अमरकंटक मार्ग से होकर आने वाले वाहन बेनीबारी रोड के धीरू टोला ,हर्रा टोला ,पकरिया टोला होते हुए राजेंद्रग्राम पहुंच सकते हैं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने लगातार जारी वर्षा को देखते हुए नागरिकों से सतर्कता रखने की अपेक्षा की गई है उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस, होमगार्ड,राजस्व, स्वास्थ्य ,ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभागों के अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों को अलर्ट रहकर अपने -अपने क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की महत्वपूर्ण सूचना से तत्काल संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंड़ाधिकारियों को सूचित किया जाना सुनिश्चित किया जाए