आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
(पुष्पेंद्र रजक की रिपोर्ट)
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी सोनाली गुप्ता अनुविभाग पुष्पराजगढ़ की उपस्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम त्यौहार एवं माह अगस्त आयोजित आगामी हिंदू त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना राजेन्द्रग्राम में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया हिंदू मुस्लिम समुदाय एवं कस्बा के गणमान्य नागरिकों से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की अपील करते हुऐ निर्देशित किया गया की कोई भी आयोजन करने से पहले उक्त कार्यक्रम की अनुमति लेकर सूचना उपरांत ही आयोजित किये जायें।
*हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव मनाने की अपील*
समूचे भारत वर्ष में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अपने अपने घरों में प्रतिष्ठानो में तिरंगा फहरा कर अमृत महोत्सव में भागीदार बनकर जश्न मनाये लोगों को जागरूक करे पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर राष्ट्र की शान तिरंगे की मर्यादा को बनाऐ रखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान में भागीदार बने।
*बाजार से सीघ्र हटाया जाएगा अतिक्रमण*
मुख्य बाजार राजेन्द्रग्राम के आस पास जो भी ठेला गुमटी रखकर शासकीय भूमि अतिक्रमण कर रखे है उन्हें सीघ्र ही अभियान चलाकर बेदखल किया जाकर मेन रोड पर अनाधिकृत रूप से खड़ी टैक्सियां और बस पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
*बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित*
अभिषेक चौधरी एसडीएम पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता एसडीओपी नरेंद्र पाल थाना प्रभारी संतोष पांडेय पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह नव निर्वाचित सरपंच शुरेश चौधरी जनपद सदस्य लक्ष्मण गुप्ता राजेन्द्र गुप्ता ललन सिंह सरपंच बसनिहा सत्येंद्र सिंह सरपंच कोहका अजय अग्रवाल जौवाद खान जावेद खान कब्बू खान अशोक जायसवाल सहित गणमान्य नागरिक पत्रकारगण उपस्थित रहे।