चाट के ठेले में रखे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
अनूपपुर :- जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत मुख्य मार्ग एनएच 43 में चाट-फुल्की की दुकान चलाने वाले आदित्य गुप्ता के ठेले में रखा सिलेंडर अचानक फटने से अफरा तफरी मच गई प्राप्त जानकारी अनुसार यह सिलेंडर तब फटा जब वह बस स्टैंड पयारी क्रमांक 1 मैं ग्राहकों के लिए फुल्की बना रहे थे सिलेंडर फटने से ठेले मे रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया । दुर्घटना में दुकानदार को भी चोंट आई है ठेले के आस मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास क्षेत्र में धमाके की गूंज सुनाई दी ।