मछली मारने के दौरान डूबे युवक का शव बांध में मिला
अनूपपुर :- 15 अगस्त को थाना राजेंद्र ग्राम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना राजेंद्र ग्राम के अन्तर्गत ग्राम बिजौरा स्थित बांध मछ्ली मारने गये 3 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति बांध में डूब गया था जिसका शव निकालने हेतु होमगार्ड कार्यालय से डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट होमगार्ड अनूपपुर के निर्देशन में प्लाटून कमांडर राम नरेश भवेदी के साथ होमगार्ड एवं एस डी ई आर एफ की 10 सदस्यीय टीम के साथ पहुंच कर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया था रात होने के रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया था दिनांक 16/08/2022 प्रातः रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया जाता उसके पूर्व डूबे व्यक्ति का शव पानी के ऊपर दिखने पर स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है मृतक का नाम दिलीप सिंह पिता राम सिंह उम्र 29 वर्ष ग्राम बिजौरा
रेस्क्यू टीम में शामिल होमगार्ड सदस्यों के नाम टीम के सदस्य 1 मुन्ना लाल 2 लोकपाल सिंह 3 धन सिंह 4 बालेन्द्र 5 भूपेंद्र सिंह 6 अनुज कुमार 7 अंजनी कुमार 8 रामेश्वर सिंह 9 सुनील 10 रामभरोसे सिंह