सांप काटने से उपचार दौरान युवती की जिला चिकित्सालय में मौत
अनूपपुर :- जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम टेधा निवासी अनिल विश्वकर्मा की 27 वर्षीय पत्नी श्रीमती चम्पा विश्वकर्मा जो अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा निवासी रवि शंकर तिवारी के यहां अन्य साथियों के साथ मजदूरी का काम करने गई रही इसी दौरान मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि तखत पर सोते समय जहरीले सांप ने बाये हाथ की अंगुली में काट लिया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में बुधवार को भर्ती कराया गया रहा,उपचार दौरान गुरुवार की शाम युवती की मौत हो गई,ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक बिपिन बिहारी राय द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव का परीक्षण कार्यवाही कराते हुए मृतिका के शव का कफन-दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर