जिले के 7 निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त publicpravakta.com


 जिले के 7 निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया आदेश


अनूपपुर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस सी राय ने जिले के 7 निजी अस्पताल की लापरवाही के कारण तत्काल रजिस्ट्रेशन रद्द करने का पत्र जारी कर दिया है 7 निजी अस्पतालों के नाम इस प्रकार है 


1. संचालक, आर्शीवाद हॉस्पिटल जैतहरी रोड अनूपपुर 


2. संचालक, न्यू लाईफ हॉस्पिटल न्यायालय के पास अनूपपुर


3. संचालक, वी केयर हॉस्पिटल जैतहरी रोड अनूपपुर


4. संचालक, संजीवनी हॉस्पिटल 'गुरुद्वार के पीछे अनूपपुर 


5. संचालक, संगीता नर्सिंग होम कॉली मंदिर के पास बिजुरी जिला अनूपपुर


6. संचालक, न्यू ओंमकार हॉस्पिटल स्लामगंज कोतमा जिला अनूपपुर


7. संचालक, गुरू कृपा हॉस्पिटल जेल बिल्डिंग के पास अनूपपुर (म.प्र.)


पत्र जारी करते हुए लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय के आदेश क्र. / 1406/2022/17/M-1 भोपाल दिनांक 03.082022 के आदेशानुसार जिले के समस्त पंजीकृत निजी नर्सिग होम / हॉस्पिटल में अग्नि सुरक्षा / दुर्घटना के परिपेक्ष्य बचाव हेतु ( फायर सेफ्टी) की स्थापना की गई है या नही के संबंध में जांच प्रतिवेदन चाही गयी थी, जिसके संबंध में कार्यालयीन पत्र क्र. / अ. प्रशा./2022 / 2215 अनूपपुर दिनांक 03.08.2022 के द्वारा आप लोगों से पृथक से स्थानीय कार्यालय के डॉक बुक से उपलब्ध करा दी गयी थी।


कार्यालयीन आदेश क्र. / अ. प्रशा. / 2022 / 2235 अनूपपुर दिनांक 04.08.2022 के द्वारा जिला स्तरीय निजी नर्सिंग होम हेतु फायर सेफ्टी निरीक्षण हेतु टीम गठित कर दिनांक 08.08.2022 को निरीक्षण कराया गया, जिसमें जांच अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन आपकी नर्सिंग होम / हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी एन.ओ.सी. अप्राप्त पाई गयी है, जो जांच प्रतिवेदन के आधार पर आपके नर्सिग होम / हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन तत्काल निरस्त किया जाता है एवं निर्देशित किया जाता है, कि मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय के आदेश क्र./1406/2022/17/M-1 भोपाल दिनांक 03.08.2022 के निर्देशानुसार फायर सेफ्टी एन.ओ.सी. प्राप्त कर इस कार्यालय को सूचित करें।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget