5 ग्राम पंचायतों के सचिवों पर अपर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना
लोक सेवाओं को समय पर प्रदाय न करने पर जिले के 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों पर शास्ति अधिरोपित
अनूपपुर :- अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कछराटोला की सचिव अनुसुईया सोनवानी पर 500 रुपये, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला के सचिव पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डेय पर 500 रुपये, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत खोलाड़ी के सचिव महावीर सिंह पर 500 रुपये, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत विचारपुर के सचिव ब्रजेश कुमार तिवारी पर 500 रुपये तथा जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़धोवा के सचिव राजूराम जोशी पर 500 रुपये की शास्ति अधिरोपित की है।