पसान नगर पालिका चुनाव में क्षेत्रीय संगठन की सक्रियता की वजह से जीते थे 5 पार्षद publicpravakta.com


पसान नगर पालिका चुनाव में क्षेत्रीय संगठन की सक्रियता की वजह से जीते थे 5 पार्षद


अनूपपुर :- जिले के सबसे बड़ी नगरपालिका पसान में गत दिनों नगर पालिका के पार्षदों का चुनाव संपन्न हुआ इसमें कि भारतीय जनता पार्टी के 9 निर्दलीय4 कांग्रेश 5पार्षद जीत कर आए थे और भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुना गया आदान प्रदान कर  लेकिन अगर यहां हम बात करें राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की तो उसका शीर्ष नेतृत्व की रणनीति यहां पर पूरी तरह फैल रही और किसी भी तरह का सहयोग जिले के बड़े नेताओं और उच्च पदाधिकारियों का नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बदरा जमुना के अध्यक्ष और उनके सहयोगियों के कुशल नेतृत्व के कारण ही नगर पालिका परिषद मे 5 कांग्रेस पार्टी के  पार्षद जीत कर आए थे जिसका पूरा श्रेय स्थानीय संगठन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह व विधायक कोतमा को जाता है क्योंकि यह तीनों समय-समय पर दिशा निर्देश एवं मीटिंग नुक्कड़ सभाएं जनता के बीच गए  जिन्होंने अपने दम पर 5 को जीत दिलाई हालांकि  कुछ  कांग्रेस के पार्षद दिशाहीन जीतने के बाद हो गए और कुछ ऐसे लोगों के बहकावे में आकर अपने आप को कांग्रेश पार्टी से मोहभंग कर लिया कुछ लालच और कुछ भय के कारण  पार्षदों को एक मत रख पाने में कांग्रेस पार्टी अंत तक सफल दिखाई नहीं दे रही थी क्योंकि पार्टी में कुछ विभीषण के कारण भारतीय जनता पार्टी में जा मिले जबकि जयप्रकाश अग्रवाल विश्वनाथ सिंह जी विधायक कोतमा जी राजेश जैन जी संतोष मिश्रा जी अशोक त्रिपाठी जी मंजू मिश्रा अशरफ अली रमेश कुशवाहा फारूक बैग ऐसे कई बड़े नेता मीटिंग कर अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए सरोज लोधी को अध्यक्ष पद के दावेदार को कहा गया पर सरोज लोधी ने पार्टी का ना सुनकर भाजपा माइंड के कांग्रेसियों को सुना और परिणाम सामने हैं क्योंकि इनके ही पति द्वारा चारों पार्षदों को मेहर और सतना घुमाने के लिए ले जाया गया था विभीषण की अहम भूमिका रही इनको मेहर और स सतना घुमाने का बाकी रही स्थानीसंगठन की संगठन ने पूरी तन मन से पार्टी का काम किया और पार्टी को जीत दिलाने का भरसक प्रयास भी किया गया क्षेत्र के पूरी जनता और पूरे कांग्रेश के जो कर्मठ कार्यकर्ता है भली भाति इस बात को जानते हैं  कि वर्तमान में अनूपपुर विधानसभा के नगर पालिका पसान क्षेत्र अंतर्गत मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी की  ki सरकार है उसके बावजूद भी कांग्रेस का पार्षद जिताना अपने आप में एक सराहनीय कार्य है हालांकि कांग्रेस के जिला स्तर की बात करें तो अनूपपुर जिले के वर्तमान जिला अध्यक्ष एवं उनका पूरा ग्रुप गुटबाजी मैं लगे रहे  और दूसरा  ग्रुप ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा की पूरी टीम जी जान लगा दिया और पार्टी को 5 पार्षद जिता कर लाए देखते हैं संगठन अब आगे क्या रणनीति तय करती है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget