कबाड़ से भरी मेटाडोर पलटने से 3 मजदूर घायल
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 ने पोड़ी गांव के पास बुधवार की दोपहर कोतमा की ओर से आ रहा मेटाडोर क्रमांक *DL 1LY 5654* के चालक की लापरवाही से मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार तीन मजदूर 19 वर्षीय संजय पिता कन्हैयालाल सिंह गोड़ नि, खोह थाना धनपुरी, दुर्गेश सिंह पिता राजकुमार सिंह गौड़ उम्र 17 वर्ष निवासी पोड़ी तथा 17 वर्षीय शिवा पिता नीलकंठ सिंह नि, पोडी थाना अनूपपुर को चोटे आई जिन्हें ग्रामीणों द्वारा निजी वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, ड्यूटी डॉक्टर डॉ,कौशिक साकेत द्वारा तीन तीनों मरीजों को भर्ती कर उपचार जारी किया है,तीनों में से 17 वर्षीय शिवा पिता नीलकंठ सिंह गोड़ के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा संस्थान में ले जाने की सलाह ड्यूटी डॉक्टर द्वारा परिजनों को दी गई है । वहीं घटना की जानकारी पर कोतवाली अनूपपुर के उप निरीक्षक प्रवीण साहू पुलिस दल के साथ मौके में पहुंचकर घटना की जांच प्रारंभ की है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर