अनूपपुर शहर के 159 विद्युत बिल बकायादारों के विरूद्ध बिजली विभाग ने की कनेक्‍शन विच्छेदन की कार्यवाही publicpravakta.com


अनूपपुर शहर के 159 विद्युत बिल बकायादारों के विरूद्ध बिजली विभाग ने की कनेक्‍शन विच्छेदन की कार्यवाही


241 विद्युत उपभोक्ताओं से की गई 7 लाख की राजस्व वसूली 


अनूपपुर :- म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लिमि. अनूपपुर के अंतर्गत अनूपपुर (शहर), कोतमा (शहर) एवं बिजुरी (शहर) में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा न करने वाले विद्युत बकायादारों के विरूद्ध मास डिस्कनेक्‍शन की कार्यवाही की जा रही है। 03 अगस्त को अनूपपुर (शहर) में 400 विद्युत बकायादारों के विरूद्ध 30 लाख बकाया राशि था, जिसमें 241 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध 7 लाख राजस्व वसूली की गई। शेष 159 विद्युत बकायादारों के कनेक्‍शन विच्छेदन की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार 04 अगस्त को कोतमा (शहर) एवं 05 अगस्त को बिजुरी (शहर) में मास चेकिंग की बड़ी कार्यवाही की जायेगी। समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वो अपना विद्युत बिल समय पर भुगतान करें व विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। साथ ही अपने सर्विस क्रमांक में अपना मोबाइल नम्बर आवश्‍यक रूप से दर्ज कराएं, जिससे विद्युत देयक राशि व भुगतान की जानकारी समय से प्राप्त हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget