युवक ने लगाई फांसी
अनूपपुर/रामनगर :- थाना अंतर्गत नगर परिषद डोला के रामनगर राममंदिर दफाई निवासी राजकुमार पिता रामजी उम्र 22 वर्ष जो दिनांक 26 जुलाई 2022 की दोपहर 12 बजे घर में अकेला था और मृतक की माँ राजनगर गई हुई थी तकरीबन 4 बजे माँ जब राजनगर से लौटी तो देखा कि बेटा रेलिंग पाईप में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया था । बस्ती के लोगों ने बताया कि शाम को जब अचानक घर से चीखने की आवाज सुनाई दी तो हम सभी घर की ओर गए जहां पर देखा कि राजकुमार फांसी के फंदे में लटका हुआ है व मां मूर्छित पड़ी हुई है जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी रामनगर थाने में दी गई वहीं मौके पर पहुंचे सउनि. धर्मेन्द्र महोबिया आरक्षक मदन पाटील द्वारा ग्रामीणों की मदद से बॉडी को उतरवाकर मौका पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु बॉडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया जहां पीएम के उपरांत बॉडी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।