जमीन में सो रही महिला की सर्प काटने से उपचार दौरान मौत
अनूपपुर :- बुधवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सर्पदंश से पीड़ित 35 वर्षीय महिला की उपचार दौरान शाम को मौत हो जाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। मृतिका पड़ोस के गांव में रोपा लगाने के लिए आई थी जो अपने अन्य साथियों के साथ जमीन में सोते समय जहरीले सर्प के पैर मे काटने से गंभीर हुई रही है ।
विवरण में मिली जानकारी के अनुसार राजेन्दग्राम थाना अंतर्गत ग्राम गोंदा निवासी कैलाश प्रसाद महरा की 35 वर्षीय पत्नी जगतिया बाई महरा जो विगत तीन-चार दिन पूर्व अपने पांच अन्य साथियों के साथ शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम खोह मे बुद्धू सिंह के यहां रोपा लगाने के लिए मजदूरी करने आई रही,जो मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि अन्य महिला साथियों के साथ बुद्धू सिंह के घर में जमीन में सो रही थी तभी जहरीले सर्प ने जगतिया बाई के पैर में डस दिया,जिसे वाहन की व्यवस्था करते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया रहा,जहां उपचार दौरान बुधवार की शाम 4 बजे जगतिया बाई की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई,जिस पर पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद शव के कफन-दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर