राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय मतगणना की तिथि में किया बदलाव
भोपाल :- राकेश सिंह सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 8 जुलाई 2022 को मध्यप्रदेश के सभी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम हेतु आयोग का पत्र क्र- एफ 53NN 01/2022 / पांच / 444-446, भोपाल दिनांक 01.06.2022. संदर्भित पत्र के द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया था
02. जारी कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकायों के प्रथम चरण की मतगणना दिनांक-17.07.2022 एवं द्वितीय चरण की मतगणना दिनांक-18.07.2022 को नियत है।
03. भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 18.07.2022 को नियत था।
04. अतः आयोग द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम-23 के अन्तर्गत नगरपालिका के द्वितीय चरण की मतगणना की तिथि दिनांक 18.072022 के स्थान पर दिनांक 20.07.2022 को नियत की जाती है। शेष निर्वाचन कार्यक्रम यथावत् लागू रहेगा।
05. संशोधित कार्यक्रम की सम्यक सूचना जारी कर अवगत करायें। (माननीय राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा आदेशित)